सन्नाटा भरे पुरे गांव में सिर्फ दो
क्या आप कभी अकेले ही किसी गांव या शहर में रह सकते हैं, ऐसी कल्पना मात्र से ही हमारे चेहरे की सारी खुशी कहीं खो जाती है।
आज हम आपको एक ऐसे ही गांव के बारे में बता रहे हैं जहां पिछले 45 वर्षों से एक पति-पत्नी ही अकेले रह रहे हैं। स्पेन में 1936 में गृहयुद्ध के दौरान हजारों लोग हजारों लोग काम की तलाश में शहरों में पलायन कर गये थे। तब इस छोटे से गांव में केवल एक दंपत्ति ही अकेले रह गये थे।
इस गांव में कभी 200 लोगों की आबादी रहा करती थी लेकिन अब पूरे गांव में सिर्फ दो लोग ही रहते हैं। इस दंपत्ति का नाम है 82 वर्षीय स्पैनिआर्ड्स जुआन मार्टिन और 79 वर्षीय सिनफोरोसा कोलोमर। इनके पास कुछ दर्जन कुत्ते और बिल्लियां है। ये दोनों खेती करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
इस दंपत्ति पर जंगल्स इन पेरिस नाम की एक लघु फिल्म भी बन चुकी है। इस दंपति को इस गांव से भावनात्म लगाव है जिसकी वजह से यहां से नही गए। कभी इस गांव में भी मेयर, पुलिसमैन, पुजारी और शिक्षक ये सब हुआ करते थे। एक प्राकृतिक आपदा में कई लोग मारे गए और उसके बाद यहां कभी पहले जैसी रौनक नहीं लौटी।