होम्योपैथिक दवा लेने से पहले या बाद में यह काम किया तो सब बर्बाद
कोलकाता टाइम्स :
रसायन युक्त दवाओं से मुक्ती दिलाने के लिये होम्योपैथिक दवाएं एक अच्छा विकल्प है। होम्योपैथी, एक चिकित्सा पद्धति है। इस प्राकृतिक तरीके से आप अपनी बडी़ सी बडी़ और छोटी सी छोटी बीमारी को जड़ से समाप्त कर सकते हैं, वो भी एलोपैथी के बिना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि होम्योपैथिक दवाएं लेने से पहले कुछ एहतियात रखने बडे़ ही जरुरी हैं, नहीं तो यह दवाई आपको फायदा नहीं करेगी। क्या रखें ध्यान में-
1. होम्योपैथिक दवाओं को कभी भी खुले में ना रखें। इन्हें ठंडी जगह पर रखें और दवाई खाने के बाद ढक्कन बंद कर के रखें।
2. खाने के लिये कभी भी दवाइयों को हथेलियों पर नहीं निकालना चाहिये, ऐसा करने से उनमें पडी़ स्पिरिट खतम हो जाएगी जो कि बहुत जरुरी चीज होती है।
3. दवाई खाने के 30 मिनट पहले और बाद तक कुछ नहीं खाना चाहिये, इस बात को हमेशा ध्यान में रखें।
4. अपनी जितनी भी बुरी आदत हो जैसे, शराब, सिगरेट या तंबाकू खाना, उसे तुरंत छोड़ दीजिये। इससे होम्योपैथी का असर कम हो जाता है।
5. आप क्या खाते और पीते हैं, इस बात पर ध्यन दें। अपने डॉक्टर से सलाह लीजिये कि आप क्या-क्या खा सकते हैं और क्या नहीं। क्योंकि प्याज, लहसुन और अदरक में बडी़ तेज की महक होती है जो इस दवाई का प्रभाव कम कर देते हैं।
6. होम्योपैथिक दवा को दूसरी दवाइयों के साथ मिला कर ना खाएं। एलोपैथी और आयुर्वेदिक दवाइयों को होम्योपैथिक दवाई के साथ नहीं मिलाना चाहिये।
7. होम्योपैथिक डॉक्टरों के अनुसार अगर आप यह दवाई ले रहे हैं तो आपको खट्टी चीजों से तौबा करनी होगी जैसे इमली आदि।