अनुष्का की इस आदत से विराट को है काफी चिढ़
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं। दोनों कई मौकों पर एक दूसरे के साथ ही नज़र आते हैं। हालांकि मीडिया में दोनों एक दूसरे की बात करने से कतराते हैं। विराट कोहली ने एक चैट शो में खुल कर बातचीत की है, जिसमें उन्होंने काफी बातें शेयर की हैं।
इसी बातचीत के दौरान अनुष्का को लेकर भी विराट ने एक खास बात शेयर की है। विराट का कहना है कि अनुष्का काफी केयरिंग हैं। बस उनकी एक ही बात उन्हें पसंद नहीं है कि दोनों को जब भी एक दूसरे से मुलाकात करनी होती है तो अनुष्का हमेशा 5 से 7 मिनट लेट से पहुंचती हैं। हालांकि विराट ने आगे यह भी कहा है कि अनुष्का काफी केयरिंग हैं और जब से विराट उनके साथ रिश्ते में जुड़े हैं, पिछले चार पांच सालों में दोनों के रिश्ते में काफी मैच्योरिटी तो आयी ही हैं। साथ ही विराट मानते हैं कि अनुष्का ने उन्हें एक बेहतर इंसान बना दिया है और अब उनकी जिंदगी पर अनुष्का का काफी असर रहा है। इसी बातचीत के दौरान विराट ने स्वीकारा कि उन्हें लोग प्यार से चीकू कह कर बुलाते हैं। इसकी वजह यह है कि जब वह छोटे थे तो उन्होंने ऐसे बाल कटवा लिए थे कि लोग उन्हें चीकू यानि रैबिट कह कर बुलाने लगे थे।