यहां 10 ग्राम सोने के बदले 2 लाख, जेवर बेचने लगी लम्बी लाइन
कोलकाता टाइम्स :
श्रीलंका में हालात बेहद खराब हो चुके हैं. लोगों को अनाज व जरूरी सामान खरीदने के लिए गहने बेचने पड़ रहे हैं. कोलंबो गोल्ड सेंटर के कारोबारियों के अनुसार जनता को दैनिक सामान की खरीद के लिए ज्वैलरी बेचनी पड़ रही है. व्यापारी सिल्वा के कहा कि हमने श्रीलंका में ऐसा संकट पहले कभी नहीं देखा. श्रीलंकाई मुद्रा की कीमत में ऐतिहासिक गिरवाट है. गहनों के खरीदारों की संख्या कम और बेचने वालों की सबसे ज्यादा है.
बता दें श्रीलंका अबतक के सबसे भीषण आर्थिक व राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. श्रीलंकाई रुपया सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाली मुद्रा बन चुकी है. शनिवार को एक श्रीलंकाई रुपया की कीमत 315 डॉलर थी. निजी मनी एक्सचेंज 1 डॉलर के लिए 345-380 श्रीलंकाई रुपये चार्ज कर रहे हैं. 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 2.05 लाख श्रीलंकाई रुपये तक पहुंच गई है.