November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

हाथ से निकलता यूक्रेन को काबू करने पुतिन इस ‘कसाई’ को सौंपी जंग में सेना का नेतृत्व

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को फतह करने के लिए नया मास्टर प्लान बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुतिन ने यूक्रेन में जारी जंग में सेना का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी जिस नए जनरल को सौंपी है उनका नाम जनरल अलेक्जेंडर ड्वोर्निकोव है.

यह रिपोर्ट तब आई है जब पुतिन की सेना ने कीव समेत यूक्रेन के प्रमुख इलाकों पर कब्जा करने का अभियान तेज कर दिया है. इस बीच ये दावा भी किया जा रहा है कि यूक्रेन के क्रामाटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुए हमले का मास्टरमाइंड यही जनरल है जिसमें कई बच्चों समेत 52 लोगों की मौत हो गई थी.

कमांडर ड्वोर्निकोव रूस के दक्षिणी सैन्य जोन के कमांडर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि ड्वोर्निकोव यूक्रेन में कई मोर्चों के बजाय सिर्फ डोनबास क्षेत्र पर फोकस करेंगे. 60 साल के ड्वोर्निकोव ने पुतिन के आदेश पर 2015 में सीरिया में रूसी टास्क फोर्स की कमान संभाली थी. वो सीरिया में रूस के मिलिट्री ऑपरेशन के पहले कमांडर थे, जब पुतिन ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का समर्थन करने के लिए सितंबर 2015 में सेना भेजी थी.

बता दें कि सीरिया में इस रूसी जनरल ड्वोर्निकोव को उनकी क्रूर रणनीति के कारण ‘सीरिया का कसाई’ करार दिया गया था. उस दौरान रूस की तरफ से विद्रोहियों को कुचलने के लिए उन्होंने जो एक्शन लिया उसके बारे में सुनकर लोगों की रूह कांप गई थी.

Related Posts