रहना चाहते हैं 128 साल तक जिन्दा तो दुनिया की सबसे बुजुर्ग दादी की यह राज जरूर जाने
कोलकाता टाइम्स :
दक्षिण अफ्रीका की यह महिला इस हफ्ते 128 साल की हो गई और इसके साथ ही वह दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित इंसान बन सकती है. दक्षिण अफ्रीका के उत्तर पश्चिम प्रांत की रहने वाली जोहाना मजीबुको ने 11 मई को कथित तौर पर 128वां जन्मदिन मनाया.
‘मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, जोहाना मजीबुको का जन्म मक्के के खेत में हुआ. वह 12 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी, जिनमें से 3 आज भी जीवित हैं. वह पढ़ी-लिखी नहीं थीं. उनका कहना है कि हम खेतों में बहुत अच्छे से रहते थे. कोई समस्या नहीं थी. हालांकि, वह अपने बचपन को अच्छी तरह से याद नहीं कर सकती है. वह उस समय को याद करती है जब खेतों पर टिड्डियों का आक्रमण हुआ था.
उन्होंने कहा कि जब वह बड़ी हो रही थी तो उसका आहार ज्यादातर ताजा दूध और जंगली पालक था. हालांकि, अब वह आधुनिक भोजन खाती हैं. उन्हें इसकी आदत हो गई है, लेकिन वह अभी भी उस खाने को याद करती हैं.
जोहाना ने स्टवाना माज़िबुको नाम की एक वृद्ध विधुर से उस उम्र में शादी की, जिसे वह याद नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि मेरी शादी एक बड़े आदमी से हुई थी. उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी. वह एक स्वतंत्र व्यक्ति था.