November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

4 हजार से अधिक लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले भयंकर रेतीला तूफान 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 

राक में उठे भयंकर रेतीले तूफान से पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस तूफान ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है. खबरों के मुताबिक अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  खबरों के मुताबिक अप्रैल के बाद से इराक में उठा यह आठवां रेतीला तूफान है. मई महीने की शुरुआत में आए तूफान में एक शख्स की मौत हो गई थी. उसे रेतीले तूफान की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से तकरीबन 5 हजार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तूफान की वजह से यहां के हवाई अड्डे, स्कूल और ऑफिस बंद कर दिए गए हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को तूफान इतनी तेजी से उठा कि राजधानी बागदाद धूल के बादलों से ढक गया. तूफान का असर इराक के दूसरे शहरों में भी देखा जा रहा है. दक्षिण इराक के शिया बहुल नजफ और उत्तरी कुर्द में भी रेतीले तूफान का असर हुआ.  तूफान की वजह से इमारतें, घरों की छतें और कार रेत से ढकी ही नजर आई. तूफान को देखते हुए अधिकारियों ने राजधानी बगदाद सहित देश के 18 प्रांतों में से 7 सरकारी कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है.

Related Posts