रणवीर ने कही थी जो बात, शाहिद को वो अब भी है याद
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
शाहिद कहते हैं हर कलाकार की चाहत होती है कि वह खिलजी जैसा किरदार निभाएं। जब उन्होंने फिल्म कमीने का किरदार निभाया था, तब उस किरदार को लेकर रणवीर सिंह ने यह बात कही थी कि वह कमीने में शाहिद से भी अच्छा कर सकते थे तो हर एक्टर की यह लालसा होती है कि इस तरह के किरदार उन्हें निभाने के मौके मिले। चूंकि उसका रेंज बिल्कुल अलग होता है। रणवीर से होनी वाली तुलना पर शाहिद का कहना है “मैं इस बारे में यही कह सकता हूं कि जब आप संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम कर रहे होते हैं तो वही असली हीरो होते हैं। हम सब बाद में आते हैं। यही वजह है कि हम तीनों ही यह बात नहीं कह रहे कि हमारी वजह से फिल्म हिट हुई है। चूंकि रियल हीरो तो भंसाली हैं और हम सब उनके बाद आते हैं। भंसाली की फिल्म में जो कुछ भी होता है वो खुद उसे क्रियेट करते हैं। उनकी फिल्मों के कैरेक्टर लार्जर देन लाइफ होते हैं क्योंकि वह उसे क्रियेट करते हैं।