कभी महानायक को भी यहां से बाहर निकाल दिए जाने का लगता था डर
अमिताभ बच्चन ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में नये थे तो उन्हें डर लगता था कि वह फिल्म (रील जिस पर फिल्म शूट होती है) ज़्यादा खर्च होने पर अपना रोल ही न गवां बैठे। बिग बी ने कहा कि उन दिनों में फिल्म का रोल स्टॉक बहुत ही महंगा होता था, जिसे निर्देशक व्यर्थ जाने नहीं दे सकते थे. जिसके चलते वह शॉट देने के पहले पूरा अभ्यास कर कर आते थे. उन्हें यह डर सताता था कि कही वह फिल्म व्यर्थ करने के आरोप में फिल्म से निकाल न दिए जाए। अमिताभ बच्चन कहते हैं “मेरे जैसे कलाकार के लिए जोकि बॉलीवुड में नये थे। यह बहुत ही डरावना था क्योकि हमें पहले टेक में ही शॉट ओके करना पड़ता था। हमें कभी भी दूसरा शॉट देने का मौका नहीं मिलता था क्योंकि मेकर फिल्म नष्ट नहीं कर सकते थे। अगर आप एक या दो बार गलतियाँ करते थे तो आपको फिल्म से निकाला जा सकता थाl इस डर के चलते हम हमारी भूमिकाओं को लेकर बहुत ही सजग और सतर्क रहते थे और बहुत ही अभ्यास भी किया करते थे। ऐसा इसलिए भी करते थे ताकि शॉट को एक ही बार में कर दिया जा सकें। वह डर बाद में आदत बन गई। आज भी जब हम काम करते है और जब हम कोई डायलोग बोलना शुरू करते है और लगता है कि हम सही नहीं कर रहे है तो हम कट बोल देते है ताकि फिल्म बच जाए”l