आलसियों का ऐसा सरताज, महज दो सौ मीटर पैदल चलने से बचने के लिए लिए किया कुछ ऐसा कि जानकर चौंक जायेंगे
कोलकाता टाइम्स :
किसी भी देश में एम्बुलेंस जैसी सेवा लोगों की मदद करने के लिए होती है। ऐसे में शायद ही कोई इन सुविधा का दुरुपयोग करना चाहता हो पर ताइवान में एक पैदल चोर से जुड़े एक कांड के बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे। यहाँ एक आदमी ने पिछले साल 39 बार एम्बुलेंस को फोन किया था। हर बार जब उसने एम्बुलेंस को फोन करता और एम्बुलेंस उसे अस्पताल ले जाती तो वह अस्पताल में उतरा और सीधे घर चला जाता। दरअसल वोंग नाम का इस युवक को चलना बिलकुल भी पसंद नहीं है इसलिए वह जितनी बार सुपरमार्केट जाता था घर जाने के लिए एम्बुलेंस को बुलाता था। वह मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल जाने के बजाय सीधे घर चला जाता था। ऐसा उन्होंने एक बार नहीं बल्कि 39 बार किया।