जिन्ना तस्वीर विवाद में कूदे रामदेव, कहा, ‘वो पाकिस्तान के लिए देवता, हिंदुस्तान के लिए कभी नहीं ‘
न्यूज डेस्क
अलीगढ़ मु्स्लिम विवि में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर विवाद पहले ही गर्माया है। इसी बिच योग गुरु बाबा रामदेव का बयान इस आग में घी डालने का काम किया। रामदेव ने कहा जिन्ना ने देश के दो टुकड़े किए वे देशभक्त नहीं थे। इसलिए वो पाकिस्तान के लिए देवता हो सकते हैं लेकिन वो हिंदुस्तान के लिए कभी नहीं बन सकते हैं।
योग गुरु ने ये बात पटना में मीडिया से बात करते हुए कही, वो यहां योग शिविर के लिए पधारे थे और उसके बाद उन्होंने नालंदा का रूख कर लिया।
क्योंकि अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने सवाल किया था कि जिन्ना की तस्वीर यूनिवर्सिटी में लगाए रखने की क्या मजबूरी है जबकि जिन्ना देश के बंटवारे के सूत्रधार थे। ऐसे में जिन्ना की तस्वीर एएमयू में लगाना सही नहीं, मेरे ख्याल से जिन्ना की तस्वीर को पाकिस्तान भेज देना चाहिए।
बता दे, जिन्ना को बंटवारे से पहले 1938 में सदस्यता दी गयी थी इसलिए उनकी तस्वीर यूनियन हॉल में लगी हुई है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए विवि ने टाउनहॉल पर ताला लगा दिया है।