November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

आसमान गिरते भयानक दुश्मन ने इस देश में लगाई इमरजेंसी, बरसते आग में पिघल गया रनवे

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
ब्रिटेन में सोमवार को अब तक का सबसे गर्म दिन रहने के बाद देश में लोगों को घरों के अंदर रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. ब्रिटेन में पहला मौका है जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के करीब है. लंदन के ल्यूटन एयरपोर्ट पर गर्मी की वजह से रनवे पर खराबी आ गई जिसके बाद उड़ानों को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया. पूरे देश में गर्मी का भीषण प्रकोप जारी है और इसी वजह से ल्यूटन एयरपोर्ट के रनवे के सरफेस पर डिफेक्ट देखा गया जिसके बाद इसकी मरम्मत का काम होने तक फ्लाइट ऑपरेशन बंद करना पड़ा है.

एयरलाइन कंपनी EasyJet ने कहा कि ल्यूटन में उतरने वाली तीन उड़ानों को पास के एयरपोर्ट की ओर डायवार्ट किया गया है. वेस्ट सफोक के सैंटन डाउनहैम में तापमान बढ़कर 38.1C हो गया, यह 2019 में कैम्ब्रिज में दर्ज UK के पिछले ऑलटाइम हाई टेंपरेचर 38.7C से ठीक नीचे है. इस बीच, वेस्ट लंदन में केव गार्डन पर 37.5C और लंदन के सेंट जेम्स पार्क में 34.3C तापमान दर्ज किया गया है. साल की शुरुआत में तापमान 30C के निशान तक पहुंच गया था. जानकारी के मुताबिक इस गर्मी के बाद देश में एक और हीटवेव की चेतावनी से इंकार नहीं किया जा सकता. जुलाई 2019 में यूके का अब तक का उच्चतम तापमान 38.7C कैम्ब्रिज में दर्ज किया गया था.

ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी यूकेएचएसए ने गर्मी को देखते हुए नेशनल इमरजेंसी लागू की है और मौसम विज्ञान कार्यालय ने अत्यधिक गर्मी का पहला ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. यह अलर्ट अत्यधिक गर्मी से जीवन के लिए खतरे की चेतावनी है. देश में बुधवार को कुछ बारिश होने के पूर्वानुमान से पहले मंगलवार को लू के चरम पर पहुंचने का अनुमान जताया गया है.

Related Posts