लड़खड़ा रहा चीन, ऐसा डरा कि लोगों की बैंकों में एंट्री रोकने के लिए खड़ी की टैंकों की ‘फौज’
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
चीन में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. यहां रियल एस्टेट से लेकर बैंकिंग सिस्टम तक लड़खड़ा रहा है. लोग विरोध में सड़क पर उतर रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. लोगों की आवाज को किस तरह दबाने की कोशिश हो रही है, इसका अंदाजा हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो से लगाया जा सकता है. इस वीडियो में टैंकों की कतार से हंगामा कर रहे लोगों की बैंक में एंट्री रोकने की कोशिश की जा रही है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हेनान प्रांत का है. इसमें आपको बैंक के सामने टैंकों की कतार नजर आएगी, जबकि दूसरी तरफ लोगों की भीड़ है जो बैंक घोटाले को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं और बैंक के अंदर दाखिल होना चाहते हैं.