आसमान छुएगी पेट्रोल, डीजल की कीमत कर्नाटक चुनाव तक इंतजार
न्यूज डेस्क
पहले ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। उसपर विशषज्ञों की नयी खबर बाजार में आग लगाने वाली है। ख़बरों के अनुसार कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें फिर से झटका दे सकती हैं। तेल विपणन कंपनियां प्रति लीटर 3 रुपए की बढ़ोतरी करना चाहती हैं, लेकिन कंपनियों को डर है कि यदि अचानक पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ती है तो जनता में असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
माना जा रहा है कि तेल कंपनियों ने कर्नाटक चुनाव के चलते 24 अप्रैल से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। हालांकि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 24 अप्रैल से बदलाव नहीं करना इन्हें स्थिर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया कदम है।