मंत्री बना रहे थे बाइक चोरी रोकने का प्लान उधर चोर ले उड़े उनकी ही साईकिल
कनाडा के एक नेता इन दिनों काफी चर्चा में हैं. चर्चा में रहने की वजह राजनीति या उनकी कोई उपलब्धि नहीं है. दरअसल, यह नेता अपने शहर में बाइक चोरी की घटना लगभग खत्म होते देखना चाहते हैं. इसे लेकर वह तमाम दावे भी कर रहे हैं. लेकर हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि अब वह अपने दो पहिया को वापस पाने के लिए लोगों से मदद मांग रहे हैं. ये मजेदार घटना कनाडा की है.
सीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, विन्निपेग में मेयर पद के उम्मीदवार रिक शोन चुनाव से पहले अपना मैनिफेस्टो बता रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने शहर में बाइक चोरी की घटना को खत्म करने और इसके लिए साइकिल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लान को लागू करने की बात कह रहे हैं. अपनी योजना पर चर्चा करने के लिए उन्होंने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. इसमें शामिल होने के लिए वह साइकल से आए, लेकिन 90 मिनट बाद जब वह पीसी खत्म कर दोपहर में बाहर निकले तो बाहर खड़ी उनकी साइकिल गायब थी
रिक शोन ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगी. उन्होंने साइकिल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “अगर कोई मेरी नारंगी साइकल रॉसिन को देखता है और इसकी सूचना दे. वह उस व्यक्ति से इस साइकिल को वापस चाहते हैं जिसने अभी-अभी इसे चुराया है.