December 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

9/11 घाव ताजा कर शख्स ने प्लेन चोरी कर दी वॉलमार्ट क्रैश की धमकी, मचा हड़कम्प

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
स धमकी ने लोगों को 9/11 की घाव को फिर से तजा कर दिया। अमेरिका में एक शख्स ने प्लेन चुरा लिया है और उसे क्रैश करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने कहा कि मिसिसिपी के टुपेलो में चक्कर लगा रहे एक छोटे हवाई जहाज के पायलट ने शनिवार की सुबह विमान को वॉलमार्ट स्टोर में दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दी है.

टुपेलो पुलिस विभाग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वॉलमार्ट और पास के एक सुविधा स्टोर को खाली करा लिया गया है. विमान ने लगभग 5 बजे चक्कर लगाना शुरू किया और तीन घंटे से अधिक समय बाद भी हवा में था. पुलिस ने कहा कि उन्होंने सीधे पायलट से संपर्क किया है. पुलिस ने लिखा, नागरिकों को उस क्षेत्र से बचने के लिए कहा जाता है, जब तक कि सब कुछ स्पष्ट न हो जाए. उस प्रकार के हवाई जहाज की गतिशीलता के साथ खतरे का क्षेत्र टुपेलो से भी बहुत बड़ा है. इस विमान का उड़ान भरते हुए वीडियो भी सामने आया है. इसमें यह घरों और दुकानों के ऊपर लगातार मंडराता हुआ देखा जा रहा है.

Related Posts