पल भर के लिए बचे इमरान खान, इस कारण आपात स्थिति में उतरना पड़ा उनका विमान
रिपोर्ट अनुसार, उड़ान के कुछ समय बाद विमान के पायलट ने कंट्रोल टॉवर से संपर्क किया और विमान को सुरक्षित उतारने में कामयाब रहे. आपातकालीन लैंडिंग के बाद खान ने सड़क मार्ग से गुजरांवाला की अपनी यात्रा जारी रखी. पीटीआई नेता अजहर मशवानी के हवाले से, डेली पाकिस्तान ने बताया कि खान का विमान खराब मौसम के कारण टेकऑफ के तुरंत बाद इस्लामाबाद लौट आया. पीटीआई नेता ने ट्वीट किया, “विमान में किसी तकनीकी खराबी की रिपोर्ट गलत है.”
इमरान खान ने गुजरांवाला में जिन्ना स्टेडियम में एक रैली को संबोधित किया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और लोगों से उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए रविवार को देश के विभिन्न स्थानों पर बाहर आने का आह्वान किया है.