शूटिंग के सेट पर रात को ढाई बजे यह काम करते थे राजकुमार राव
राजकुमार कहते हैं कि उन्हें ख़ुद इस बात की जानकारी नहीं थी कि एक आदमी की वोटिंग के लिए भी हकीकत में जंगल में ईवीएम मशीन लगाई गई थी। राजकुमार बताते हैं कि उनकी यह कोशिश होती है कि हर फ़िल्म में वह अपने लुक पर अलग तरीके़ से काम करें। जिस तरह बोस के लिए उन्होंने अपने बालों में बदलाव किये। इस बार भी उन्होंने न्यूटन में शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा ही किया था।
वह कहते हैं, ”मैं और मेरे हेयर स्टाइलिस्ट रात में ही जग जाते थे। रात के ढाई बजे से वह मेरे बालों को कर्ल करना शुरू करता था और इसमें पूरे 2 घंटे लग ही जाते थे तो अगर मॉर्निंग के शॉट रहे तो हम रात में जग जाते थे। वहीं अगर रात के सीन रहे, तो शाम से ही इस काम पर लगना पड़ता था। राजकुमार ने यह भी कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि उन्हें ऐसी जगहों पर जाकर फ़िल्म की शूटिंग करने का मौक़ा मिला, जहां उन्हें वहां के स्थानीय लोगों से भी मिल सके। खास बात यह है कि फ़िल्म में भी वहां के आदिवासी लोगों को शामिल किया है, जो कि नॉन एक्टर्स थे, लेकिन उन्होंने बेहतरीन काम किया है।” ‘न्यूटन’ 22 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है।