गजब : 11 लाख की कार की मरम्मत की बिल 22 लाख
कोलकाता टाइम्स :
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कार मालिक ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुलासा किया है कि एक सर्विस सेंटर ने फॉक्सवेगन पोलो हैचबैक की मरम्मत के लिए 22 लाख रुपए इस्टीमेट बताया है, जबकि कार की मूल कीमत ही कुल 11 लाख के करीब है. उन्होंने इसका बिल भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के प्रॉडक्ट मैनेजर अनिरुद्ध गणेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, बेंगलुरु में हाल ही में आई बाढ़ में उनकी कार डैमेज हो गई थी, यह पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब गई, जिसके बाद उन्होंने इस कार को मरम्मत के लिए बेंगलुरु के व्हाइट फील्ड में फॉक्सवेगन एप्पल ऑटो शोरूम के गैरेज में भेज दिया.
उन्होंने लिंक्डइन पर बताया, मुझे रात 11 बजे अपनी कार को कमर तक भरे गहरे पानी में टोइंग ट्रक पर धकेलना पड़ा. मदद करने वाला कोई नहीं था तब. हम मध्यम वर्ग के लोग बेहद सख्त होते हैं. किसी तरह मैनेज कर लेत हैं सब. उन्होंने यह भी लिखा कि मेरी परेशानियां यहीं खत्म नहीं हुईं. 20 दिन बाद सर्विस सेंटर ने कार का बिल 22 लाख् रुपए भेजा. गणेश ने तब कार की इंश्योरेंस कंपनी को एको से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि कार को पूरे नुकसान के तौर पर लिखा जाएगा और वे इसे सर्विस सेंटर से उठाएंगे.