विद्या का सच, अब नहीं पूछा जाता यह सवाल
विद्या बालन ने कहा कि अब मीडिया ने उनसे एक सवाल पूछना बंद कर दिया है और वो सवाल उनके मां बनने को लेकर है। विद्या हमेशा हर मुद्दे पर अपनी बेबाकी से राय रखती आई हैं। उनका यह अंदाज़ बिल्कुल अलग है। यही अंदा़ज़ एक बार फिर दिखाई दिया जब वो अपनी फिल्म तुम्हारी सुलु को लेकर बातचीत कर रही थीं। विद्या कहती हैं कि, शादी के बाद से ही मीडिया मेरे मां बनने को लेकर लगातार सवाल करती आई है। लेकिन अब यह सवाल गायब हो गया है। अब मीडिया यह सवाल नहीं पूछती। शायद अब उनके लिए एक सवाल आउटडेटेड हो गया है। गौरतलब है कि विद्या बालन की शादी निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर से 2012 में हुई थी। आपको बता दें कि, विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलु है जो कि उनकी इस साल की दूसरी फिल्म है। इससे पहले साल के शुरूआत में फिल्म बेगमजान आई थी।