विद्या बालन के अच्छे काम के पीछे यह है राज
विद्या बालन ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में कहा कि उनकी अलग-अलग फिल्मों में अलग अलग पात्रों का लोगों को पसंद आना फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशकों के कारण होता है । इस बारे में बताते हुए विद्या बालन कहती हैं “यह मेरे लिए एक बहुत बड़े सम्मान की बात है। मैं हर भूमिका को एक नए अंदाज में प्रस्तुत करने का प्रयत्न करती हूँ क्योंकि हर भूमिका एक दूसरे से बहुत ही अलग होती है। मैं यह भी कहना चाहती हूँ कि इसमें कई लोगों का वैसे हाथ होता है। मुझे अभिनय करना पसंद है तो स्क्रिप्ट लिखी जाती है जो आपको पसंद आती हों। उसके बाद एक निर्देशक मिलता है जिसके साथ आप काम करना चाहते हों। इसके बाद आपका काम आसान हो जाता है। मुझे ख़ुशी है कि मैंने अब तक अच्छे लोगों के साथ काम किया है”। गौरतलब है कि विद्या बालन ने ‘पा’ फिल्म में अमिताभ बच्चन की माँ की भूमिका निभाई थी जबकि उन्होंने फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में साऊथ की अभिनेत्री सिल्क स्मिता की। एकता कपूर के सीरियल हम पांच से लोगों के बीच पहचान बनाने वाली विद्या की पिछले साल आई फिल्म तुम्हारी सुलु बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थी।