नए रास्ते से वैष्णो देवी जाना हुआ आसान वो सुखद, मोदी के उद्धघाटन से पहले ही आवाजाही बहाल
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए अब यात्रा हुआ बेहद आसान व सुखद। वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए यहां नया मार्ग खोला। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यहां भवन पर नमन हेतु आने वाले भक्तों के लिए कटड़ा-अर्द्धकुंवारी के बीच हाल ही में बनाए गए नए ताराकोट मार्ग पर आवाजाही को बहाल कर दिया है। हालांकि इस ट्रैक का औपचारिक उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने जम्मू-कश्मीर के दौरे (19 मई) के दौरान किया जाएगा।
इस मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही बहाल करने से पहले श्राइन बोर्ड द्वारा विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना एवं हवन का आयोजन किया गया, जिसमें श्राइन बोर्ड के एडीशनल सी.ई.ओ. अंशुल गर्ग, डिप्टी सी.ई.ओ. अमित बरमानी, डिप्टी सी.ई.ओ. दीपक दूबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। पूजा अर्चना एवं हवन के उपरांत एडीशनल सी.ई.ओ. अंशुल गर्ग द्वारा इस मार्ग का उद्घाटन करते हुए श्रद्धालुओं की आवाजाही को बहाल किया गया।
जानकारी के अनुसार नया मार्ग करीब 7 किलोमीटर लंबा है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा का हरसंभव ख्याल रखते हुए बनाया गया है। इस पूरे ट्रैक को फैब्रिकेटेड शीट्स से ढका गया है, ताकि यात्री बारिश से ही नहीं, बल्कि पहाड़ी से गिरने वाले पत्थरों से भी बच सकें। इस ट्रैक पर 1 डिस्पैंसरी, 4 व्यू प्वाइंट, 4 ईटिंग प्वाइंट, 2 भोजनालय, 7 शौचालय वफ्फलोटिंग फाऊंटेन भी हैं, जिनका नजारा उठाते हुए श्रद्धालु यात्रा कर कटड़ा से अद्र्धकुंवारी का सफर तय कर सकते हैं।