November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

पेरासिटामोल दे रहा ब्लडप्रेशर और हार्ट स्‍ट्रोक का खतरा, रिसर्च ने क‍िया चौंकाने वाला खुलासा

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
पेरासिटामोल एक पेनकिलर के रूप में जानी जाती है। इसका उपयोग हल्के से मध्यम दर्द और बुखार को दूर करने के लिए किया जाता है। एक रिसर्च में सामने आया क‍ि इस दवा के नियमित सेवन से हार्ट अटैक और हाई ब्‍लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं ने डॉक्टरों से दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिम वाले लोगों को पेरासिटामोल देने से पहले सावधान रहने को कहा। द टेलीग्राफ यूके में प्रकाशित इस रिसर्च के अनुसार एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने हाई ब्‍लड प्रेशर वाले 110 रोगियों को दो सप्ताह तक दिन में दिन में चार बार पेरासिटामोल दी गई। चार दिनों के भीतर इन रोगियों में रक्तचाप काफी बढ़ गया, जिसकी वजह से दिल का दौरा पड़ने की संभावना 20 प्रतिशत बढ़ गई थी।
यूके में लगभग 10 में से एक व्यक्ति को क‍िसी न क‍िसी वजह से दैनिक पेरासिटामोल दी जाती है, जबक‍ि वहां प्रत्‍येक तीन वयस्कों में से एक उच्च रक्तचाप से पीड़ित है। एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों का मानना है क‍ि पेरासिटामोल को लोग साधारण दवाई की तरह देखते हें लेक‍िन रिसर्च में ये बात सामने आई है क‍ि इसके नियमित सेवन से हार्टअटैक जैसी गंभीर समस्‍या हो सकती है, इसल‍िए इस दवा से दूर हो जाना चाह‍िए। वहीं शोध में कहा गया है क‍ि कभी-कभार इस दवा का इस्‍तेमाल करने से ज्‍यादा परेशानी नहीं होती है लेक‍िन इसे रोजाना की आदत बनाने से बचना चाह‍िए और डॉक्‍टर को भी मरीजों को इस दवा को सलाह देते हुए सर्तक रहने की आवश्‍यकता थी। डॉक्‍टर से पूछकर ही लें ये दवा वैसे तो पेरासिटामोल को एक सामान्‍य दवा माना जाता है, जो हर मेडिकल स्‍टोर पर आसानी से उपलब्‍ध है। लेकिन फिर भी छोटे-मोटे दर्द के ल‍िए इसका नियमित सेवन करना खतरनाक साबित हो सकता है। दर्द होने पर एक दिन में एक से 4 ग्राम की तक की मात्रा में ले सकते हैं। लेक‍िन रोजाना इसे लेने से बचें। अगर आप रोजाना शराब के ड्रिंक्स लेते हैं, तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही आपको पेरासिटामोल लेनी चाह‍िए।।
वहीं 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही पेरासिटामोल का उपयोग करना चाहिए। शराब के साथ न करें बेशक पेरासिटामोल दर्द और हल्के बुखार से बहुत जल्दी राहत दिलाती हो, लेकिन इसका सेवन भूलकर भी आपको शराब के साथ नहीं करना चाहिए। यदि डॉक्टर यह दवा लेने को कहे, तो उनसे पूछ लें कि इसे कैसे और किस ड्रिंक के साथ लेना बेहतर है।

Related Posts