November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म स्वास्थ्य

‘नया पेट’ पाकर 114 किलो की सारा जिंदगी, क्या बताये …. 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
लोग अपनी जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और ऐसे में उनके बीफोर और आफ्टर को देखकर यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है कि क्या वाकई में ये वही इंसान है, जो अब नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर एक महिला अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को लेकर चर्चा में है। हाल ही में महिला ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिन्हें देखकर आप भी एक बार को हैरत में पड़ जाएंगे। जहां लोगों के 1-1 किलो वजन कम करने में पसीने छूट जाते हैं, वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि इस महिला ने अपना 63 किलो वजन घटाया है।
25 साल की सारा लॉकेट वॉशिंगटन में रहती हैं। कभी सारा 114 किलो की हुआ करती थीं। महिला को अपने वजन के चलते काफी कुछ सुनना पड़ता था। वो अपनी उम्र से काफी बड़ी भी लगती थीं। महिला के वजन के हिसाब से ही उनकी डाइट भी हैवी थी। महिला लंच में बर्गर और ऐसी फैटी चीजें खाती थीं, जिन्होंने उनका वजन बढ़ाने में हमेशा मदद ही की। डिनर में ये महिला फ्राइड चिकन खाती थी।
दरअसल स्लीव सर्जरी से महिला को 63 किलो वजन घटाने में मदद मिली है। महिला ने डेली मेल से बातचीत में बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद मेरा वजन बहुत ही ज्यादा बढ़ गया था। डायबिटीज और कई अन्य बीमारियों की वजह से मेरा वजन कम ही नहीं हो पा रहा था।  इसके अलावा मैं अच्छी डाइट भी नहीं ले रही थी। पूरे दिन में जितना मैं खा सकती थी, मैंने उतना खाया। मैं दो बार डिनर करती थी और इस बीच खूब सारा स्नैक भी खा जाती थी। मुझे अजीब लग रहा था। अपने पति प्रिंस और दोनों बच्चों के साथ मैं पब्लिक प्लेस पर जा भी नहीं सकती थी।
महिला ने बताया कि पार्क में जाना भी एक हॉरिबल एक्सपीरियंस होता था। मेरा बेटा स्लाइड पर अकेले जाने से डरता था और चाहता था कि हम साथ चलें। मैंने उसके साथ जाने की कोशिश भी की लेकिन जहां से स्लाइड मुड़ती है, मैं वहां फंस गई और नीचे जा ही नहीं सकी। मेरे पति को आकर मुझे वहां से बाहर निकालना पड़ा। वो पल मेरे दिमाग में बस सा गया। ऐसे में मुझे लगा कि मुझे अपनी जिंदगी को ट्रैक पर लाने के लिए कुछ और करना पड़ेगा।
इसके बाद सारा ने हेल्दी खाने के साथ वर्कआउट करना भी शुरू कर दिया। लेकिन ये सब करने के एक साल बाद भी सारा को खुद में कुछ बदलाव नजर नहीं आया। इसके बाद सारा को PCOS की परेशानी भी हुई, जिसने उनकी वेट लॉस जर्नी को और भी मुश्किल बना दिया। गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी से बदली जिंदगी पिछले साल सितंबर में ही सारा की गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी हुई। सर्जरी के बारे में उनकी मिक्स फीलिंग्स थीं। सारा ने कहा कि मैं काफी एक्साइटेड थी लेकिन मुझे पता था कि ये एक दिमागी जर्नी भी है। जहां मुझे अपने खाने और लाइफस्टाइल को भी मेंटेन करके चलना होगा। उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद वे रिकवरी स्टेज पर थीं। उन्हें काफी समय तक लिक्विड डाइट लेनी पड़ी। अपने नए पेट के साथ उन्हें डाइट भी नई लेनी पड़ी।

Related Posts