इस शख्स ने कह दी कश्मीर फाइल्स पर ऐसी बात कि इजराइल के राजदूत को मांगनी पड़ी माफी
भारत में आयोजित किए गए अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी के हेड इजराईली फिल्म निर्माता नदव लापिड ने द्वारा द कश्मीर फाइल्स को अश्लील और प्रोपेगेंडा फिल्म बताया. इनके इस बयान के बाद बवाल मच गया और कई भारतीय कलाकारों और निर्माता-निर्देशकों ने इस पर आपत्ति जताई है.
वहीं नदव लापिड का बयान आने के एक दिन बाद भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने माफी मांगी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भारत और इजराइल, दोनों देशों और यहां के लोगों के बीच दोस्ती बहुत मजबूत है. आपने (नदव लापिड) जो नुकसान पहुंचाया है, वह ठीक हो जाएगा. एक इंसान के रूप में मुझे शर्म आती है और हम अपने मेजबानों से उस बुरे तरीके के लिए माफी मांगना चाहते हैं कि हमने उनकी उदारता और दोस्ती के बदले यह दिया है.