सावधान! आने वाला साल भारत को मैदान में निपटना पड़ेगा चीन से, क्योंकि …
चीन 2022 साल में अलग-अलग वजहों से अमेरिका से भिड़ता रहा है. चीन और भारत के बीच युद्ध की कई वजहें हैं और एक्सपर्ट इन्हीं को आधार मानकर यह कह रहे हैं कि 2023 में दोनों के बीच युद्ध हो सकता है.
भारत 1962 में चीन से एक घोषित युद्ध लड़ चुका है. इसके बाद से ही सियाचिन और इससे जुड़ी सीमा पर दोनों देशों के बीच अघोषित युद्ध की स्थिति बरसों से बनी हुई है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच समय-समय को लेकर सीवा विवाद और घुसपैठ की वजह से तनातनी की स्थिति बनती रहती है.
एशिया में भारत अभी चीन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. अर्थव्यवस्था के आकार के मामले में जापान बेशक अभी आगे है, लेकिन भारत जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है उससे उसके काफी आगे जाने की संभावना दुनिया जताती है. ऐसे में चीन की प्राथमिकता हर मोर्चे पर भारत को रोकने की रहेगी.