February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सबको चौकाया सिद्धू की ग्लैमरस बेटी राबिया की यह फैसला

[kodex_post_like_buttons]

न्यूज डेस्क

नवजोत सिंह सिद्धू की खूबसूरत बेटी राबिया राजनीती में छलांग लगाना कहती है। रोडरेज  मामले में नवजोत सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राबिया सिद्धू ने मीडिया के अपनी इस  इच्छा को जाहिर की। राबिया ने सबसे पहले अपने पिता के मुक्ति पर भगवान और न्यायपालिका का शुक्रिया अदा किया।  मीडिया से बातचीत करते हुए राबिया ने राबिया ने कहा कि अगर पापा चाहेंगे तो वह राजनीति में कदम रख सकती है। साथ ही उन्होंने यहां तक कहा कि अगर इससे पंजाब का भला होता है तो सियासत में आने के लिए वह तैयार है।

अपनी तस्वीरों को लेकर राबिया सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरती रही हैं।जिसे कयास लगाए जा रहे थे कि वे फ़िल्मी जगत में पांव रखनेवाली है। लेकिन अब उनकी राजनीती में आने की इच्छा ने साफ कर दिया की वह पिता की नक़्शे कदम पर चल रही है।
बता दे, राबिया की शुरुआती स्टडीज यादविंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला से हुई है। 2009 से 2013 के दौरान उन्होंने पाथवेज वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद 2013 में राबिया ने सिंगापुर के लसल्ले कॉलेज ऑफ द आर्ट्स में फैशन डिजाइन कोर्स में स्टडी की।

Related Posts

Leave a Reply