सोलो ट्रिप करने से पहले इन बातों का नहीं रखा ख्याल तो खैर नहीं
जिस भी जगह जाने की प्लानिंग कर रहे हैं सबसे पहली और जरूरी चीज़ है वहां के बारे में पूरी रिसर्च करना। वहां का मौसम, ट्रांसपोर्टेशन जैसी चीज़ें। जिससे पैकिंग आसान और जल्दी हो जाएगी। कोई आपका फ्रेंड पहले उस जगह गया हो तो आप उससे डिटेल्स ले सकते हैं। दूसरा ऑप्शन इंटरनेट तो है ही।
होटल या होमस्टे की पहले से बुकिंग
सोलो ट्रिप का दूसरा और जरूरी रूल कि रहने की व्यवस्था को भगवान भरोसे न छोड़ें बल्कि पहले से बुक करें। इससे आप काफी हद तक टेंशन फ्री हो जाएंगे खासतौर से जब आप उस डेस्टिनेशन के पीक सीज़न में जा रहे हों। कई बार ऑनलाइन की अपेक्षा वहां जाकर होटल बुक करना पैसे बचाता है लेकिन पीक सीज़न में बहुत ज्यादा टूरिस्ट होने की वजह से होटल की मारामारी रहती है जो मुसीबत की वजह भी बन सकती है। तो इस तरह का रिस्क न लें।
जरूर डॉक्यूमेंट्स रखें साथ
वैसे तो ये टिप हर तरह के ट्रैवलर पर लागू होती है लेकिन सोलो ट्रैवलर के लिए ये बहुत ही जरूरी टिप है। डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होटल से लेकर होमस्टे, फ्लाइट और कई व्यू प्वॉइट्स पर भी पड़ सकती है तो इस वजह स इन्हें साथ रखना जरूरी है। ऑरिजनल कॉपी के साथ ही आप इनकी फोटोकॉपी भी करवा लें तो बेहतर।
सोच-समझकर करें पैकिंग
सोलो ट्रिप पर अपनी जिम्मेदारी के साथ अपना बैग भी खुद ही उठाना पड़ता है तो बहुत ज्यादा सामान बैग में न भरें। हो सके तो बैकपैक ही कैरी करें जिसमें कपड़ों से लेकर डॉक्यूमेंट्स तक सभी जरूरी चीज़ें आसानी से रखी जा सकें। ऐसे कपड़े पैक करें जिन्हें आप मल्टीपल तरीकों से पहन सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो इन टिप्स की मदद से आप अपने सोलो ट्रिप को न सिर्फ एंजॉय करेंगे बल्कि ये जिंदगी भर के लिए यादगार भी बन जाएगी।