मशहूर जोड़ी जॉन सीना -निकी ने खोला शादी टूटने के पीछे का राज
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
5 मई को रेसलिंग दुनिया की सबसे मशहूर जोड़ी जाॅन सीना और निकी बैला की शादी टूटने के बाद पूरी दुनिया जानना छह रही थी कि ऐसा क्या हुआ कि उनकी 6 साल पुराण रिश्ता क्यों टुटा।
अब निकी बैला और ब्री बैला हाल ही में अपने शो ‘टोटल बैलाज’ को प्रमोट करने के लिए एक शो में नजर आई। इसी शो के दौरान निकी ने बताया कि, उन्होंने जाॅन सीना के साथ 5 मई को तय की गई शादी क्यों कैंसल कर दी।
निकी बैला ने कहा, “जॉन सीना बहुत ही शानदार इंसान हैं, मैं उन्हें प्यार करती हूं और हम काफी अच्छे दोस्त हैं। मैंने महसूस किया कि अभी मुझे खुद पर काफी काम करना है। अगर मैं सही रहूंगी तभी हम ठीक रह सकते थे। जब शादी वाले दिन मैं हां करूंगी, उस दिन किसी भी बात को लेकर हिचकना नहीं चाहती।”
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान जॉन सीना ने कहा, “मैं काफी दुखी हूं कि ऐसा हुआ। चाहते नहीं थे लेकिन कुछ दिक्कतें थी जिस वजह से ये हुआ। मेरे दिल को बहुत धक्का पहुंचा। मैं अभी भी निकी बैला से प्यार करता हूं और उनसे शादी करना चाहता हूं लेकिन ये अब काफी मुश्किल हैं।