January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

बगैर कोहिनूर ताज पहनेगी ब्रिटेन की महारानी कैमिला वजह ही है ऐसी 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
कैमिला ने ताजपोशी के लिए महारानी मैरी के ताज का चयन किया है. इसका अर्थ है कि उसमें दुनिया के सबसे बेशकीमती एवं बड़े कटे हुए हीरों में शामिल हीरे की केवल रेप्लिका होगी. दरअसल मूल हीरा महारानी एजिलाजेथ द्वितीय की मां- राजमाता महारानी एलिजाबेथ के ताज की शोभा बढ़ा रहा है.

पैलेस ने मंगलवार को कहा कि क्वीन मैरी क्राउन को छह मई के समारोह के लिए ‘टावर ऑफ लंदन’ में प्रदर्शनी से हटा दिया गया है.

कैमिला कौन सा ताज चुनेंगी इसे लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थी. कई रिपोर्ट में कहा गया था कि कैमिला की पसंद राजमाता महामारी एलिजाबेथ द्वारा पहना गया ताज हो सकती है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि अंतिम चयन करते हुए कूटनीतिक पहलू को ध्यान में रखा गया. महाराजा चार्ल्स तृतीय, सेंट एडवर्ड का ताज पहनेंगे.

‘स्काई न्यूज’ ने बताया कि कोहिनूर हीरा 105.6 कैरट का है, जो दुनिया के सबसे बड़े कटे हुए हीरों में से एक है. 1850 में महारानी विक्टोरिया को पेश किए जाने के बाद से कोहिनूर शाही परिवार के गहनों के संग्रह का एक प्रमुख हिस्सा रहा है.

Related Posts