25 साल घर की नौकरी के बदले पत्नी को दो करोड़ों रुपये, कोर्ट का बड़ा फैसला
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक ये फैसला स्पेन की साउथ अंडालूसिया की एक कोर्ट ने सुनाया. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि व्यक्ति को शादी के बाद से सालाना बेसिक सैलरी के आधार पर अपनी पत्नी को ये रकम जल्द से जल्द देनी होगी. फैसले से जुड़ी एक कॉपी देश के प्रमुख अखबारों में भी प्रकाशित की गई है. जिस दंपति के मामले में कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है, उनकी दो बेटियां भी है. दोनों की शादी प्रॉपर्टी बेस्ड कानून के तहत हुई थी, जिसका मतलब दोनों पक्षों ने जो कुछ भी कमाया है वो उनका खुद का होगा. इसकी वजह से जो भी कमाई पत्नी ने जिंदगी भर की उस पर सिर्फ उसका ही हक होगा.