खुशखबरी : रेल ने बनाया वेबसाइट, यात्रियों को रिफंड की जानकारी तुरंत
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
रेल यात्रियों के रद्द कराए गए अपने टिकटों के रिफंड का इंतजार हुआ ख़त्म। रेलवे ने हाल ही में एक वेबसाइट लॉन्च कर इस स्थिति पर यात्रियों के नजर रखने के तरीकों किया काफी आसान। इसके लिए उन्हें रिफंड की स्थिति को दिखाने के लिए वेबसाइट refund.indianrail.gov.in में यात्रियों के सिर्फ पीएनआर (यात्री नाम रिकार्ड) नंबर की जरूरत होगी। यहां ‘लॉग इन’ करते ही साडी मुसीबत आसान।
रेलवे बोर्ड के निदेशक वेद प्रकाश ने बताया कि इस सुविधा का उद्देश्य प्रणाली में पारर्दिशता लाना है और रिफंड का इंतजार करने वालों के लिए यह काफी मददगार होगा। यह वेबसाइट काउंटर से खरीदे गए टिकटों और ऑनलाइन टिकटों के लिए रिफंड की स्थिति को दिखाएगी। वेबसाइट सेंटर फॉर रेलवे इंफोरमेशन सिस्टम (क्रिस) ने बनाया है। यह प्रणाली खासतौर पर उन यात्रियों की मदद करेगी, जिन्हें टिकट काउंटरों पर ‘टिकट जमा पावती’ (टीडीआर) के जरिए दावा जमा करने को मजबूर होना पड़ता है क्योंकि वे अपने टिकट की रिफंड की स्थिति को नहीं जान पाते हैं।
अभी तक आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए अपना टिकट बुक करने वाले यात्रियों को ही उनके रद्द टिकटों पर आगे की प्रक्रिया और रिफंड की स्थिति के बारे में ईमेल और मैसेज भेजे जाते थे। रेलवे टिकट सभी टिकट काउंटरों, आईआरसीटीसी वेबसाइट और रेलवे पूछताछ नंबर 139 के जरिए रद्द कराया जा सकता है।
गौरतलब है कि टीडीआर की स्थिति में ऑनलाइन टिकट रद्द कराने पर रिफंड की राशि यात्री के बैंक खाते में पांच दिनों में पहुंचती है। जबकि काउंटर पर टिकट रद्द कराने पर सात दिनों में रिफंड मिलता है।