January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

OMG! सूर्य के बारे में  कैसा खुलासा, उगल रहा भयानक आग का तूफान

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि पृथ्वी पर पिछले 6 सालों में एक शक्तिशाली सौर तूफान देखा गया है जिससे पूरे अमेरिका में अरोरा फैल गया. NOAA ने पहले 23 से 25 मार्च के बीच मध्यम G2 तूफान और G3 स्थितियों की घोषणा की थी. हालांकि पृथ्वी से G4 परिमाण का एक जियोमेग्नेटिक तूफान देखा गया है जिससे NOAA ने अपनी चेतावनी को अपडेट भी किया.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जियोमेग्नेटिक तूफान की प्रतिक्रिया में वृद्धि हुई और G4 का स्तर पहली बार 24 मार्च को पृथ्वी पर पहुंचा था. Coronal mass ejection (सीएमई) प्रभाव जारी है और इस दिन G4 तूफान के स्तर तक जियोमेग्नेटिक प्रतिक्रिया बढ़ गई है. स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो यह तूफान बेहद खतरनाक था जो अमेरिका के न्यू मैक्सिको में अरोरा के रूप में दिखाई दिया. इसके अलावा भयानक तूफान के चलते स्पेसफ्लाइट कंपनी रॉकेट लैब को लॉन्च में 90 मिनट की देरी भी हुई. NOAA के अनुसार एक शक्तिशाली जियोमेग्नेटिक तूफान पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में गंभीर गड़बड़ी का कारण बनता है.

Related Posts