400 लोग बीच समुद्र में बिना फ्यूल वाले जहाज में फंसे
कोलकाता टाइम्स :
जर्मनी के एक एनजीओ वॉच इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवासियों की बोट के पास माल्टा के दो मर्चेंट शिप मौजूद हैं. इसके बावजूद वहां के प्रशासन ने प्रवासियों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने से मना कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक माल्टा ने आदेश दिया है कि बोट को केवल फ्यूल दे दिया जाए. ग्रीस और माल्टा के बीच समुद्र में फंसी बोट में एक गर्भवती महिला, एक बच्चा और एक दिव्यांग भी है. जिसे तुरंत मदद की जरूरत है.
रोजाना अलग-अलग देशों के प्रवासी गैर कानूनी तरीकों से समुद्री रास्तों से यूरोप में घुसने की कोशिश करते हैं. इस दौरान कई लोग अपनी जान भी गवां देते हैं.