November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

फिर मौत : कोरोना वायरस ने यहां ढाया कहर, हर 7वां शख्स संक्रमित, 6 दिन में 8 मौतें

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

हिमाचल में कोरोना वायरस का कहर बढ़ा है. यहां पर रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं. बीते चौबीस घंटे में इस साल का रिकॉर्ड टूट गया है और 422 कोरोना संक्रमित मिले हैं. फिलहाल, 23 कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती है, जबकि 424 मरीज सोमवार को ठीक भी हुए हैं. हिमाचल में कोरोना के एक्टिव मामले अब 1762 पहुंच गए हैं. हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़े हैं और यहां पर बीते दो दिन में छह लोगों की मौत भी हुई है. शनिवार और रविवार को ये मौतें हुई हैं.हालांकि, बीते चौबीस घंटे में कोई मौत नहीं हुई है.

बीते चौबीस घंटे में हिमाचल प्रदेश में 5,226 सैंपल जांच के लिए पहुंचे थे, जिनमें से 422 पॉजिटिव मिले हैं. हमीरपुर में सोमवार को 151, मंडी 79, कांगड़ा 68, बिलासपुर में 30, सोलन 25, शिमला 24, चंबा 19, कुल्लू 11, सिरमौर सात, किन्नौर छह, लाहौल स्पीति और ऊना दो -दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. सीएम के जिले हमीरपुर में सबसे अधिक संक्रमण दर है. यहां पर हर 11वां शख्स कोरोना संक्रमित मिल रहा है. वहीं, राज्य की औसतन संक्रमण दर 7 फीसदी है. पहले यह 6.6 फीसदी थी. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने 3 से 9 अप्रैल तक कोरोना से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं. बीते 7 दिन में 27022 सैंपल जांचे गए हैं, और इनमें 1883 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सबसे अधिक 11 फीसदी संक्रमण दर है.

Related Posts