November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

इस चिलचिलाती गर्मी में सनबर्न, टैनिंग और स्किन प्रॉब्लम्स से बचाएगा मॉडर्न ट्रीटमेंट

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
मर सीजन में सनबर्न, टैनिंग सहित स्किन प्रॉब्लम्स से बचने के लिए ओथ्री ट्रीटमेंट में स्किन रिपेयर ट्रीटमेंट तैयार किए गए हैं। कैमोमाइल ट्रीटमेंट डेड स्किन सेल्स को हटाकर सन लाइट से होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है। इसमें एज इफेक्ट को कम करने वाले एज लॉक ट्रीटमेंट भी समर सीजन के अकॉर्डिंग बनाए गए हैं। स्किन को सन लाइट से प्रोटेक्ट करने और ग्लो बरकरार रखने के लिए लेज़र तकनीक से ब्लीचिंग भी ब्यूटी वर्ल्ड में उतारी गई है।
एल्युमीनियम ऑक्साइड बेस्ड है कैमोमाइल ट्रीटमेंट
कैमोमाइल एक प्रकार की जड़ी-बूटी है जिसे ट्रीटमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा है। ऑल टाइप स्किन के लिए कैमोमाइल ट्रीटमेंट तैयार किया गया है। ब्यूटीशियन रश्मि सक्सेना बताती हैं ‘ये हर्बल ट्रीटमेंट स्किन रिपेयर करता है। इसमें स्किन की डबल क्लीनिंग की जाती है। इसके बाद माइक्रो डर्मा ब्रेजन से स्किन से डेड सेल्स हटाए जाते हैं। यह एल्युमीनियम ऑक्साइड के माइन्यूट क्रिस्टल से तैयार किया जाता है।’ इसका उपयोग न सिर्फ स्किन रिपेयरिंग में, बल्कि नींद न आने की समस्या, मसूड़ों की समस्या और स्किन में होने वाले इन्फेक्शंस के लिए भी किया जाता है।
इनका रखें ध्यान
ब्रेस्ट, ओवरियन और यूटरस कैंसर की प्रॉब्लम हो तो इस ट्रीटमेंट से बचना चाहिए।
किसी भी प्रकार की कोई एलर्जी हो तो भी इस ट्रीटमेंट को न कराएं।
गर्भवती महिलाओं और शिशु की सेहत के लिए भी ये ट्रीटमेंट बिल्कुल सही नहीं।
जैल बेस्ड फॉर्म में ओथ्री ब्लीच
ब्यूटीशियन रश्मि सक्सेना बताती हैं, ‘शहर में ओथ्री ब्लीच भी उपलब्ध है। टैनिंग रिमूव करने के लिए माइक्रो क्रिस्टल के साथ जैल फॉर्म में ब्लीचिंग जैल तैयार किया गया है। जैल फॉर्म में बनी ब्लीच का गोल्डन इफेक्ट भी बेहतरीन है।’ जैल आसानी से स्किन के साथ मिक्स हो जाता है जिससे त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं। इससे उसे भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है। इसके साथ ही इससे डेड स्किन, टैनिंग, पिगमेंनटेशन की समस्या दूर होती है।
इनका रखें ध्यान
ब्लीच से भले ही थोड़ी देर में दमकती त्वचा पाई जा सकती है, लेकिन ये त्वचा के लिए नुकसानदायक भी होता है।
इसमें मौजूद अमोनिया और क्लोरीन गैस सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक होती हैं।
कई बार इससे इन्फेक्शन भी हो जाता है जिसके कारण खुजली और लाल दाने जैसी समस्या स्किन पर हो जाती है।
एंटी सन टैन ट्रीटमेंट से स्किन रिपेयरिंग
कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. नीलम अहिरवार बताती हैं कि सन लाइट से डैमेज होने वाली स्किन को रिपेयर करने के लिए एंटी सन टैन ट्रीटमेंट एप्लाई किया जा रहा है। इसमें पॉलिशिंग मशीन से सॉल्युशन को स्किन पर एप्लाई करते हैं। इसमें 6 से 7 दिनों में स्किन पर असर दिखाई देने लगता है। अब लेजर तकनीक से ब्लीचिंग भी की जाने लगी है। इसमें केमिकल की बजाए लेजर की फ्रीक्वेंसी चेंज करके स्किन हेयर को गोल्डन किया जाता है। इससे त्वचा चमकने के साथ ही कोमल भी बनी रहती है।
इनका रखें ध्यान
वैसे तो इसका उपयोग ही स्किन की टैनिंग को हटाने के लिए किया जाता है, लेकिन यह स्किन के लिए नुकसानदायक तो होता ही है। किसी भी प्रकार का ट्रीटमेंट थोड़े समय के लिए चेहरे की रंगत को बढ़ा सकता है, लेकिन कई बार कराने से इससे अंदरूनी त्वचा को नुकसान पहुंचता है।
गर्मियों में दमकती त्वचा पाने के आसान और घरेलू उपाय
1. ककड़ी के रस में एक छोटा चम्मच गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत बनी रहती है और ग्लो भी आता है।
2. टैनिंग के लिए दही में शहद या खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाना बहुत ही फायदेमंद होता है।
3. एक चम्मच शहद में अंडे की सफेदी मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद धो लें।
4. ड्राय स्किन के लिए बेसन में चुटकीभर हल्दी, शहद और ऑलिव ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
5. टैनिंग मिटाने के लिए नींबू का रस भी बहुत कारगर होता है।
6. तरबूज, खीरे, खरबूजे के बीज को दूध में पीस लें। इसमें मलाई मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
7. सरसों को पीस कर इसका लेप लगाना त्वचा की रंगत के साथ उसकी कोमलता को भी बनाए रखता है।
8. टमाटर, नींबू और शहद मिलाकर लगाने से भी त्वचा का ग्लो बना रहता है।

Related Posts