November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

भूख से जीसस को जोड़ इन्होंने किया ऐसा ब्रेनवॉश की 4 की चढ़ी बलि, 11 लोग घर में तड़पते मिले

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

फ्रीकी महाद्वीप के देश केन्या में एक चर्च के पादरी द्वारा फैलाए गए अंधविश्वास के चलते 4 लोगों की भूख से मौत हो गई है. लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस पादरी ने कई लोगों का ऐसा ब्रेनवाश किया कि वो लोग लंबे समय से भूखे होने के चलते कुपोषण का शिकार हो गए थे. इस पादरी ने कुल 15 लोगों को लंबे समय तक भूखा रहने पर प्रभु ईसा मसीह से मिलाने का वादा किया था.

‘Wion’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक केन्याई पुलिस ने इस मामले में चार लोगों की हुई मौत की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पादरी की पहचान मैकेंज़ी एनथेंग के रूप में की है. इस घटनाक्रम के साथ 11 और ऐसे लोगों का पता चला है जो जीसस से मिलने के लिए लंबे समय से बिना कुछ खाए पिए रह रहे थे. हालांकि इन सभी को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जब ये लोग पुलिस को मिले तो इनमें से अधिकांश लोग कमजोरी की वजह से ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. कुछ की तो आवाज ही नहीं निकल रही थी.

Related Posts