मुकेश अम्बानी की ऐसी दरियादिली, अपने इस कर्मचारी को सिर्फ एक गिफ्ट दे बना दिया अरबपति
एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने दरियादिली दिखाते हुए अपने सबसे पुराने कर्मचारी और दोस्त मनोज मोदी को 1500 करोड़ रुपये की शानदार 22 मंजिला बिल्डिंग गिफ्ट की है.
अंबानी के इस कदम के बाद साफ हो गया है कि वह बड़े कारोबारी ही नहीं, उनका दिल भी बड़ा है. मनोज मोदी रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमडी मुकेश अंबानी के काफी नजदीकी हैं और उनका कंपनी की तरक्की में बड़ा हाथ है. मुकेश अंबानी ने मनोज मोदी को जो 22 मंजिला इमारत गिफ्ट की है वह मुंबई की प्रीमियम लोकेशन पर है. यह प्रॉपर्टी मुंबई में नेपियन सी रोड पर है. इसे उन्होंने हाल ही में मनोज मोदी को गिफ्ट किया है. इस प्रॉपर्टी का नाम वृंदावन रखा है.
रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के डायरेक्टर के तौर पर मनोज मोदी लंबे समय से काम कर रहे हैं. मनोज मोदी की पहचान मुकेश अंबानी के सबसे करीबी लोगों में होती है. रिलायंस के सभी कारोबारी करार के पीछे मनोज मोदी का ही हाथ होता है. मुकेश अंबानी ने जो बिल्डिंग गिफ्ट की है, यह 1.7 लाख वर्ग फीट एरिया में बनी है. यहां पर 45,100 रुपये प्रति वर्ग फीट से लेकर 70,600 रुपये प्रति वर्ग फीट तक का रेट है.