November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

दहलने से बचा पुलवामा, 5 किलो आईईडी के साथ आतंकियों का मददगार अरेस्ट

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
पुलवामा में बड़ा आतंकी साजिश नाकम किया गया. पुलिस ने जम्मू कश्मीर पुलिस ने यहां 5-6 किलोग्राम आईईडी बरामद किया है. पुलिस ने इसके साथ एक आतंकी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आतंकी सहयोगी की पहचान पुलवामा के अरिगम निवासी इश्फाक अहमद वानी के रूप में हुई है.

कश्मीर जोन पुलिस ने रविवार दोपहर ट्वीट किया, पुलवामा पुलिस ने एक आतंकवादी सहयोगी इशफाक अहमद वानी निवासी अरिगम पुलवामा को गिरफ्तार किया गया है. उसके खुलासे पर एक आईईडी (लगभग 5-6 किलोग्राम) बरामद करके एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया. मामले की आगे की जांच चल रही है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी इशफाक के पास से लगभग 5-6 किलो आईईडी बरामद किया गया है. आरोपी हिरासत में है. बड़ी मात्रा में आईईडी की रिकवरी पिछले आतंकी हमले के बाद की गई है. पहले पुंछ और फिर राजौरी हमले में कई जवान शहीद हो गए. पुंछ में आतंकियों ने एक सैन्य वाहन को निशाना बनाया था. सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके थे, जिससे गाड़ी में आग लग गई थी. इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे.

अधिकारियों ने कहा, राजौरी के कंडी इलाके में आतंकवादियों को पकडऩे के लिए तलाशी अभियान जारी है. 5 मई को जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान में कुल पांच सैनिकों की जान चली गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ भारतीय सेना के आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन त्रिनेत्र के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे

Related Posts