हवाई सफर हुआ महंगा, सिर्फ 15 दिन में किरायों में 17 फीसदी का इजाफा
न्यूज डेस्क
अगर आप गर्मियों की छुट्टी में घूमने जाने के लिए हवाई सफर की हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। विमान ईंधन यानि एटीएफ के दाम 4 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण विमानन कंपनियों ने घरेलू हवाई किराए में भी बढ़ौत्तरी कर दी है। मई में विमान ईंधन का 63 फीसदी तक हो जाने के कारण ही मई के पहले 15 दिन में हवाई किरायों में 17 फीसदी का इजाफा हो गया है।
यात्रा डॉट कॉम के मुताबिक दिल्ली-मुंबई रूट पर पिछले साल के मुकाबले हवाई किराया 17 फीसदी बढ़ा है। जबकि बंगलुरू-मुंबई और मुंबई-दिल्ली के बीच हवाई टिकट पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी महंगी हुई है। कोलकाता-मुंबई और दिल्ली-बंगलुरू के हवाई किराए में 11 फीसदी और दिल्ली-हैदराबाद के बीच हवाई टिकट के दाम में 10 फीसदी की बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने कहा, ‘यह बढ़ौत्तरी खास तौर पर अंतिम समय में की गई बुकिंग के किराए में देखी जा सकती है, जिसमें काफी वृद्धि हुई है।