लक्ष्य 2024 में सत्ता का स्वाद चखने को बेकरार कांग्रेस इन सीटों पर उम्मीदवार ही नहीं उतार पायेगी
देश के 10 राज्य तो ऐसे हैं जहां कांग्रेस की सरकार नहीं है. इनमें से दिल्ली, पंजाब, केरल जैसे राज्य हैं. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सपा और आरएलडी, बिहार की 40 सीटों पर जेडीयू और आरजेडी, महाराष्ट्र की 48 सीट पर शिवसेना (ठाकरे) व एनसीपी, पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, तमिलनाडु की 39 सीटों पर डीएमके, केरल की 20 सीटों पर सीपीआई (एम), जम्मू कश्मीर की 6 सीटों पर पीडीपी व नेशनल कॉन्फ्रेंस, झारखंड की 14 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा, पंजाब की 13 और दिल्ली की 7 सीटों पर आम आदमी पार्टी की ओर से ज्यादातर सीटों पर दावेदार की जाएगी. इन राज्यों में लोकसभा की 309 सीट हैं.