February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिल्ली में टूटी बारिश की आफत, केजरीवाल ने मजबूरन दिया ये निर्देश

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. ये बारिश 1982 के बाद से यहां जुलाई में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण बारिश हुई और दिल्ली में मौसम की पहली ‘बेहद भीषण बारिश’ दर्ज की गई. मूसलाधार बारिश से जब 41 साल का रिकॉर्ड टूटा तो दिल्ली कहीं ‘टापू’ तो कहीं ‘दरिया’ सी दिखती नजर आई. जगह-जगह पानी भरा है. गलियों से लेकर सड़क, बाजार, अस्पताल और अंडरपास तक जलजमाव से प्रभावित हुए. विपरीत परिस्थितियों में हालात संभालने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता को फौरन राहत देने के लिए रविवार की छुट्टी रद्द करते हुए ऑनस्पाट निरीक्षण करने का आदेश दिया है. दिल्ली के सभी मंत्री व मेयर प्रॉब्लम एरिया का इंस्पेक्शन कर रहे हैं. सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को फील्ड पर रहकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया गया है.

Related Posts