एक्सरसाइज की क्या जरूरत जब ऐसे घटाया जा सकता है वजन
आजकल की फास्ट लाइफ में हम सब अपने काम में इतने व्यस्त हो गए है कि खुद को फिट रखने के लिए व्यायाम या एक्सरसाइज करने का समय ही नहीं निकाल पाते हैं। बस सोचते ही रह जाते है और वजन दिनोदिन बढ़ता जाता है,अब इस मुश्किल से आसानी से निजात पाया जा सकता है। जी हां, सिर्फ खानपान में बदलाव करके आप आसानी से वजन घटा सकते है।
अपने डायटचार्ट में सबसे पहले ग्रीन टी को शामिल कीजिए। ग्रीन टी वजन कम करने के साथ साथ खाने को पचाती है और अगर खाने से पहले इसकों पीने से पेट भरा रहेगा जिससे खाना कम मात्रा में खाया जायेगा।
सबसे जरूरी यह है कि कार्बोहाइड्रेट्स के उत्पाद लंच में लेने चाहिए। डिनर में कार्बोहाईड्रेट्स लेने से फेट् बढ़ जाता है इसलिए रोटी, चावल और पास्ता जैसी चीजे दिन में ही खानी चाहिए। जबकि इसके विपरित डिनर में प्रोटीन लेना चाहिए जैसे बेसन की रोटी,सोया और गेंहू के आटे की मिक्स रोटी। प्रोटीन खाने से पेट जल्दी भरता है और वजन नहीं बढ़ता जबकि कार्बोहाईड्रेट्स वजन बढ़ाता है।
कुछ चीजों को त्यागने में ही आपका फायदा है जैसे शराब या बीयर। लोगो का मानना है कि बीयर में कम कैलोरी होती है जबकि इसमें काफी अधिक मात्रा में कैलोरी होती है जो नुकसानदायक है। फ्राईड फूड को अलविदा कर दीजिए और “च” अक्षर से शुरू होने वाले खाद्द उत्पादों का सेवन भी बंद कर दीजिए जैसे चावल,चाय,चीÊा,चाउमीन और चिप्स। देखिए थोड़ी सी सावधानी से बिना एक्सरसाईज ही वजन घटाया जा सकता है।