कान में दिखे यह लक्षण तो तुरंत दिखाए डॉक्टर, वरना ….
कोलकाता टाइम्स :
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो लगातार लोगों में बढ़ती जा रही है। कैंसर किसी भी तरह का हो सकता है लेकिन आज हम कान के कैंसर की बात कर रहे है। हालांकि कान के कैंसर के मामले बहुत ही कम सुनने को मिलते है। लेकिन इसे नजरअंदाज करना भी हमारे सेहत पर भारी पड़ सकता है। कान में होने वाला कैंसर एक ट्यूमर के रुप में कान के अंदर व बाहर दोनों जगह पर हो सकता है। इन कैंसर की कोशिकाओं को चिकित्सीय भाषा में स्कावमस सेल कार्सीनोमा के नाम से भी जाना जाता है।
यह कैंसर धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैलने लगता है। किसी भी तरह का कैंसर होने से पहले कुछ जरूरी संकेत जरूर देता है जिन्हें लोग अक्सर अनदेखा कर देते है। आज हम आपको कान के कैंसर के कुछ शुरूआती लक्षणों के बारे में बताएंगे जिन्हें बिल्कुल भी इग्नोर करने की कोशिश न करें। वरना ये शरीर के बाकी हिस्सों में भी पहुंच सकता है।
जीभ में बन गए धब्बे और आ रहा है खून : कहीं ये जीभ के कैंसर की निशानी तो नहीं!
कान में खुजली : वैसे तो कान में जमीा मैल की वजह से कानों में खुजली होने लगती है लेकिन अगर कान में ज्यादा समय तक खुजली हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से चैक करवाएं।
कान का दर्द : अगर मुंह खोलते समय कानों में तेज दर्द हने लगे तो भी कान के कैंसर का खतरा हो सकता है। इसलिए इस संकेत को अनदेखा बिल्कुल न करें।
सुनाई देना बंद होना : अगर मरीज को पूरी तरह से सुनाई देना बंद हो गया है तो यह कान के कैंसर का लक्षण हो सकता है। इस तरह के मामलों में मरीज को अक्सर कान के दर्द के साथ ही सिर दर्द व चक्कर आने की शिकायत होती है। इसके अलावा मरीज के कानों का बजना, अल्सर की शुरुआत व रक्त का निकलना जैसी समस्याएं भी देखी जाती हैं।
कान का पर्दा क्षतिग्रस्त होना : जब भी कान का पर्दा क्षतिग्रस्त होता है तो पीला व सफेद पदार्थ निकलता है। यह संकेत है कि मरीज का कान का पर्दा फट चुका है। इसका मुख्य कारण है तेज ध्वनि, कान में बाह्य वस्तु का प्रयोग, इअर ट्रॉमा आदि।