वैष्णो देवी: आग के कारण आज भी 25,000 यात्रिओं को नहीं मिली चढ़ाई की अनुमति
[kodex_post_like_buttons]
न्यूज डेस्क
वैष्णो देवी के आसपास त्रिकुटा के जंगलों में लगी आग के बाद वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी रोक दी गई है। जिस कारन कटरा में 25000 यात्री फंसे बताये जा रहे हैं। ये यात्री जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित मंदिर के लिए चढ़ाई शुरू करने के लिए अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि हेलीकॉप्टर सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, त्रिकुटा की पहाड़ियों में बुधवार को भीषण आग लग गई थी। दमकल विभाग ने आग को बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से आग पूरी तरह से बुझ जाने के बाद ही तीर्थयात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी। बता दें हर साल दो करोड़ से भी अधिक तीर्थयात्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा करते हैं।