November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इतने बड़े कदम! यूक्रेन का यह काम देख धमकी दे पछताया रूश, बढ़ सकता है और तनाव

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

रूस की धमकियों के बावजूद यूक्रेन जा रहे तीसरे मालवाहक पोत को बुल्गारिया के जल क्षेत्र से कुछ दूरी पर देखा गया है. समुद्री अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

यूक्रेन के बुनियादी ढांचा मंत्री अलेक्संद्र कुबराकोव ने कहा कि लाइबेरिया के ध्वज वाले पोत ‘अन्ना टेरेसा’ पर 56,000 टन कच्चा लोहा लदा हुआ है. यह शुक्रवार को यूक्रेनी बंदरगाह युझनी से रवाना हुआ.

उन्होंने कहा कि मार्शल आईलैंड के ध्वज के साथ यात्रा कर रहा दूसरा पोत ओसन कर्टसी इसी बंदरगाह से शुक्रवार को रवाना हुआ था. उस पर 1,72,000 टन लौह अयस्क लदा हुआ है. इसके शनिवार दोपहर काला सागर के रामानियाई बंदरगाह कोंस्ताना पहुंचने की उम्मीद है.

कुबराकोव ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दोनों पोत यूक्रेन के काला सागर तट के बंदरगाहों से बोसपोरस असैन्य जहाजों के एक अस्थायी मार्ग से जा रहे हैं.’’

शनिवार को बुल्गारियाई बंदरगाह वारना के अधिकारियों ने यह पुष्टि नहीं की कि पोत वहां प्रवेश करेगा या बोसपोरस जलडमरूमध्य की ओर बढ़ना जारी रखेगा.

Related Posts