पुतिन के इस ‘पक्के दोस्त’ ने पश्चिमी देशों को लगाई ऐसी मिर्ची कि जल रहा अमेरिका
बता दें कि पुतिन ने किम को अपनी कार सिर्फ दिखाई नहीं बल्कि किम को उस कार में बैठाकर अपने साथ घुमाया भी है. कार की सवारी के दौरान किम और पुतिन एक साथ बैक सीट पर बैठे थे. किम जोंग उन बड़े कार लवर माने जाते हैं, इससे पहले साल 2018 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप की कार के साथ भी किम को देखा गया था. सिंगापुर में दोनों नेताओं की मुलाकात के बीच ट्रंप ने किम को अपनी कार दिखाई थी. ये 2 तस्वीरें बताती हैं कि किम जोंग कितने बड़े कार लवर हैं.
बीते 3 दिनों से किम जोंग उन रूस में मौजूद हैं. अपने देश की राजधानी प्यॉन्ग यॉन्ग से करीब 780 किलोमीटर का सफर करके किम जोंग रूस पहुंचे थे. रूस पहुंचने के बाद बुधवार को किम जोंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हुई. बताया गया कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमूर क्षेत्र में स्थित वोस्तोचनी कॉस्मोड्रोम में किम के साथ सीक्रेट मीटिंग भी की है. विदेशी मीडिया के मुताबिक, युद्ध में लड़ने के लिए उत्तर कोरिया रूस को हथियार देने वाला है और उसी सिलसिले में दोनों नेताओं ने सीक्रेट मीटिंग की. हालंकि, अभी तक ऐसी डील की पुष्टी नहीं हुई.
इसके अलावा, किम जोंग उन ने व्लादिमीर पुतिन को प्यॉन्ग यॉन्ग आने का न्योता भी दिया. कहा जा रहा है कि पुतिन ने इस न्योते के स्वीकार भी कर लिया. हालांकि, इसकी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. तमामा अटकलों के बीच, आज पुतिन और किम जोंग उन एक फाइटर जेट बनाने वाले प्लांट का दौरा करने वाले हैं. दौरे से पहले किम जोंग उन रूस के उस शहर में पहुंच गए हैं जहां ये प्लांट मौजूद है.
जिस तरह से दोनों देशों की करीबियों झलक रही हैं. उससे पश्चिमी देशों खासकर अमेरिका को मिर्ची जरूर लग रही है.