पृथ्वी से टकरनेवाली इस खतरनाक चीज का एक कप सैंपल ले आया NASA का स्पेसक्राफ्ट
वैज्ञानिकों को बेन्नू नाम के कार्बनसे लैस एस्टेरॉयड से कम से कम एक कप मलबा मिलने का अनुमान है. हालांकि, जब तक कंटेनर को खोला नहीं जाता, उसमें मिलने वाली सामग्री के बारे में पुष्ट तरीके से कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
एस्टेरॉयड के नमूने वापस लाने वाला इकलौता अन्य देश जापान दो एस्टेरॉयड मिशन से केवल एक चम्मच मलबा ही जमा कर सका था. दरअसल इस कैप्सूल में उस एस्टेरॉयड की मिट्टी का सैंपल है, 24 सितंबर 2182 यानी 159 साल बाद पृथ्वी से टकरा सकता है.
बताया जा रहा है कि अगर ये एस्टेरॉयड धरती से टकराया तो इतनी तबाही मचेगी, जितनी 22 परमाणु बमों के फटने से होती है.
रविवार को पहुंचे एस्टेरॉयड के नमूनों की स्टडी से वैज्ञानिकों को 4.5 अरब साल पहले हमारे सौर मंडल की शुरुआत के संबंध में और बेहतर ढंग से यह समझने में मदद मिलेगी कि पृथ्वी और जीवन ने कैसे आकार लिया.
OSIRIS-REx स्पेसक्राफ्ट ने 2016 में अपना मिशन शुरू किया था और इसने बेन्नू नाम के एस्टेरॉयड के नजदीक पहुंचकर 2020 में नमूने एकत्र किए थे.