यहां गणेश ज्वालामुखी से 700 सालों से लोगों की कर रहे रक्षा
कोलकाता टाइम्स :
आपने भारत के प्रसिद्ध गणेश मंदिरों की परिक्रमा करते हुए गजानन के कई रूपों के दर्शन किए होंगे. मुंबई के सिद्धिविनायक से लेकर पुणे के मयूरेश्वर और सवाईमाधोपुर के त्रिनेत्र गणपति से लेकर जयपुर के मोतीडूंगरी के गणेश जी की महिमा भी आपने सुनी होगी.
लेकिन क्या आपने कभी ऐसे मंदिर या जगह के बारे में सुना है जो एक सक्रिय ज्वालामुखी के मुहाने पर है. अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि इंडोनेशिया में 700 साल पुरानी एक गणेश जी की प्रतिमा ज्वालामुखी के मुहाने विराजमान है.
यहां हर साल सैकड़ों श्रद्धालु बप्पा के दर्शन करने को आते हैं. ये मूर्ति विदेशी सैलानियों के भी कौतूहल का प्रतीक है. ज्वालामुखी के मुहाने स्थित ये प्रतिमा ऐसी लगती है जैसे भगवान गणेश खुद ज्वालामुखी से लोगों की रक्षा कर रहे हों. बता दें, ज्वालामुखी के पास रहने वाले लोगों को टेनेगर कहते हैं, ये लोग अपने आराध्य के साथ भगवान गणेश की इस मूर्ती की भी रोज पूजन करते हैं.