ऐसा खास प्लान इजरायल का जो मिनटों में हमास के हर आतंकी का कर देगा खात्मा
कोलकाता टाइम्स :
इजरायल ने गाजा में हमास के खात्मे को लेकर फुलप्रूफ रणनीति बना ली है. इजरायल को पता है कि हमास से अभी लंबी लड़ाई है क्योंकि उसके पास करीब 200 इजरायली बंधक हैं. हमास ही नहीं, इजरायल को आतंकी संगठन हिजबुल्ला से भी मुकाबला करना है जो लेबनान से इजरायल पर हमला कर रहा है. आतंकी संगठन हिजबुल्ला को जवाब देने के लिए उसकी सीमा के पास इजरायल की सेना डटी हुई है. इजरायल के टैंक और जवान बॉर्डर पर मुस्तैद हैं ताकि किसी भी वक्त जमीनी युद्ध शुरू हो तो हमास के साथ-साथ हिजबुल्ला को भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.
बता दें कि इजरायल बड़े युद्ध की तैयारी कर रहा है. लेकिन उसको आशंका ये भी है कि पड़ोसी देशों में उसके नागरिकों पर हमास या हिजबुल्ला के आतंकी हमला कर सकते हैं. इसके मद्देनजर इजरायल ने अपने नागरिकों को सतर्क कर दिया है. इजरायल ने अपने नागरिकों को मिस्र और जॉर्डन तुरंत छोड़ने को कहा है. इजरायल ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जॉर्डन और मिस्र की यात्रा न करें.
गौरतलब है कि इजरायल का ये युद्ध आतंकवाद के खिलाफ है. इस युद्ध की शुरुआत आतंकी संगठन हमास की ओर से की गई थी. अब बेंजामिन नेतन्याहू ने तय कर लिया है कि इस युद्ध को खत्म तो इजरायल ही करेगा और वो भी हमास के खात्मे के साथ. जंग के बीच हर कोई यही सवाल पूछ रहा है कि क्या इजरायल का इंतकाम पूरा हो गया? क्या इजरायल अब जमीनी युद्ध नहीं करेगा ? इस सवाल का जवाब इजरायल ने काफी हद तक दे दिया है. इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलैंट ने साफ कर दिया है कि जमीनी युद्ध होकर रहेगा और ये लंबा चलेगा. योव गैलेंट ने गाजा को खत्म करने के लिए 3 फेज का प्लान तैयार किया है.
इजरायल का पहला कदम है हमास की बुनियाद को मिटाना मतलब उसके इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करना. दूसरा कदम होगा ढूंढ-ढूंढकर हमास आतंकियों का खात्मा करना. वहीं, तीसरा और आखिरी कदम होगा गाजा को हमास मुक्त करना. हालांकि, इन 3 कदम को अंजाम तक पहुंचाना इजरायल के लिए आसान नहीं है. उसने दो से ज्यादा फ्रंट पर भी लड़ना पड़ सकता है.